चंबा जिले के सलूणी में पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। किहार थाना पुलिस ने एक किराना दुकान से चरस और अन्य नशीले पदार्थ बरामद किए हैं। पुलिस ने दुकान मालिक को गिरफ्तार कर लिया है। थाना प्रभारी अनिल कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की। सूचना थी कि एक किराना दुकानदार अपनी दुकान से नशीले पदार्थों की बिक्री कर रहा है। पुलिस ने ड्रग इंस्पेक्टर लवली ठाकुर को साथ लेकर छापेमारी की। आरोपी की पहचान अनिल कुमार उर्फ अनु के रूप में हुई है। वह गांव हलूरी का रहने वाला है। पुलिस ने उसके घर की तलाशी ली। अलमारी में रखे कपड़ों के बीच से एक काले रंग के लिफाफे में 148 ग्राम चरस मिली। डीएसपी सलूणी रंजन शर्मा ने बताया कि आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा। पुलिस यह पता लगाएगी कि आरोपी कब से नशीले पदार्थों की बिक्री कर रहा था। साथ ही यह भी जांच होगी कि इस मामले में और कौन-कौन शामिल हैं। पुलिस ने लोगों से नशे के खिलाफ अभियान में सहयोग मांगा है। नशा बेचने या खरीदने वालों की जानकारी गोपनीय रखते हुए पुलिस को दी जा सकती है।

Spread the love