हिमाचल प्रदेश में अगले 4 दिन तक मौसम साफ रहेगा। इससे तापमान में उछाल आएगा। खासकर मैदानी इलाकों में मैक्सिमम टैम्परेचर सामान्य से 2 से 3 डिग्री ज्यादा रहेगा। 8 और 9 अप्रैल को गर्मी से थोड़ी राहत मिल सकती है। मौसम विभाग के अनुसार, 4 दिन बाद वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव हो रहा है। इससे ऊंचे क्षेत्रों में हल्की बारिश के आसार हैं। जिससे के बाद गर्मी से राहत मिल सकती है। प्रदेश में अभी तापमान सामान्य से ज्यादा चल रहा कई है। कई शहरों में यह 5 डिग्री से ज्यादा है। सोलन का अधिकतम तापमान सामान्य से 5.2 डिग्री ज्यादा के साथ 32.4 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है। धर्मशाला का तापमान नॉर्मल से 3.8 डिग्री ज्यादा के साथ 29.0 डिग्री, सुंदरनगर का 3.8 डिग्री अधिक के साथ 32.6 डिग्री सेल्सियस हो गया है। रात का तापमान भी ज्यादातर शहरों में सामान्य से अधिक हो गया है। विंटर सीजन के बाद सामान्य से 36% कम बारिश प्रदेश में इस बार विंटर सीजन के बाद सामान्य से 36 प्रतिशत कम बारिश हुई है। 1 मार्च से 3 अप्रैल तक सामान्य से 36 प्रतिशत कम बादल बरसे हैं। मौसम विभाग के अनुसार इस अवधि में 118.1 मिलीमीटर सामान्य बारिश होती है, लेकिन इस बार 75.5 मिलीमीटर बादल बरसे हैं। अप्रैल से जून के बीच भी सामान्य से काफी कम बारिश का पूर्वानुमान है। इससे प्रदेशवासियों को गर्मियों में पानी की कमी से भी जूझना पड़ सकता है।

Spread the love