बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री नीतू सिंह और कॉमेडियन कपिल शर्मा 15 अप्रैल को शिमला पहुंचेंगे। दोनों कलाकार पहली बार एक साथ स्क्रीन पर नजर आएंगे। फिल्म में नीतू सिंह दादी और कपिल शर्मा पोते का किरदार निभाएंगे। फिल्म के निर्देशक शिमला के रहने वाले आशीष आर मोहन हैं। वह संजौली के क्यारकोटी क्षेत्र से हैं। फिल्म की शूटिंग 40 दिनों तक चलेगी। इसमें शिमला के खूबसूरत प्राकृतिक दृश्यों को प्रमुखता से दिखाया जाएगा। शिमला के इन जगहों पर होगी शूटिंग लाइन प्रोड्यूसर दीपक भागड़ा के अनुसार, फिल्म के ज्यादातर दृश्य मॉल रोड, रिज मैदान और छोटा शिमला में शूट किए जाएंगे। कुछ महत्वपूर्ण सीन चंडीगढ़, दिल्ली और मुंबई में भी फिल्माए जाएंगे। शिमला के पहाड़ी इलाकों में की गई शूटिंग फिल्म को एक अलग आकर्षण देगी।