हिमाचल प्रदेश की अटल टनल रोहतांग में दिल्ली के पर्यटकों द्वारा हुड़दंग मचाने का मामला सामने आया है। इसका वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। यह मामला रविवारक का बताया जा रहा है। मनाली पुलिस ने DL-3CCU-3909 नंबर वाहन का 1500 रुपए का चालान काटा है। वायरल वीडियो में आठ से 10 हुड़दंगी नजर आ रहे हैं। इनमें से कुछ युवक नंगे होकर हुड़दंग मच रहे हैं। दिल्ली से आए टूरिस्ट अपनी गाड़ी को बीच सड़क पर खड़ा कर देते हैं। इसके बाद गाड़ी में लाउड म्यूजिक चलाकर बीच सड़क पर नाचने लग जाते हैं। इससे सड़क पर टनल में लंबा ट्रैफिक जाम लग गया और आम लोगों को परेशानी झेलनी पड़ी। टनल में गाड़ी रोकने पर प्रतिबंध बता दें कि टनल में हर 20 मीटर पर स्पीड लिमिट और गाड़ी न रोकने की चेतावनी लगी है। यहां गाड़ी खड़ी करना, फोटोग्राफी और ओवरटेक करना पूरी तरह प्रतिबंधित है। दोनों छोर पर पुलिस की तैनाती भी रहती है। डीएसपी बोले- गाड़ी का किया चालान DSP मनाली केडी शर्मा के अनुसार, दिल्ली नंबर DL-3CCU-3909 की गाड़ी का मोटर वाहन अधिनियम की धारा 177 और 179 के तहत 1500 रुपए का चालान काटा गया है। जाम की सूचना मिलते ही साउथ पोर्टल पर तैनात पुलिस ने हुड़दंगियों को हिरासत में ले लिया था। पुलिस ने दिए गश्त बढ़ाने के निर्देश दिल्ली से आए युवकों के हुड़दंग के बाद पुलिस ने टनल के दोनों छोर पर पुलिस गश्त बताने के निर्देश दिए है, ताकि आम लोगों को परेशानी न झेलनी पड़े। इन दिनों देशभर से बर्फ देखने की चाहत में बड़ी संख्या में टूरिस्ट मनाली, सोलंग नाला, अटल टनल, कोकसर इत्यादि पर्यटन स्थलों पर पहुंच रहे हैं।

Spread the love