हिमाचल प्रदेश के ज्वालामुखी मंदिर में भीख मांग रहे तीन बच्चों को पकड़ा। चाइल्ड हेल्पलाइन कांगड़ा और स्थानीय पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाकर यह कार्रवाई की। चाइल्ड हेल्पलाइन की टीम को टोल फ्री नंबर 1098 पर सूचना मिली थी। टीम में पर्यवेक्षक रिंकल, केस वर्कर मोहन लाल और ललिता शामिल थे। पुलिस और मंदिर प्रशासन के साथ मिलकर टीम ने मंदिर परिसर, आसपास के बाजार और बस अड्डे में तलाशी अभियान चलाया। स्थानीय दुकानदारों और श्रद्धालुओं को किया जागरूक अभियान के दौरान स्थानीय दुकानदारों और श्रद्धालुओं को भी जागरूक किया गया। उन्हें बच्चों को भीख न देने और ऐसी गतिविधियों की सूचना हेल्पलाइन को देने की सलाह दी गई। टीम ने स्पष्ट किया कि भीख देना गैरकानूनी भिक्षावृत्ति को बढ़ावा देता है। बच्चों की मां को दी चेतावनी पकड़े गए बच्चों की मां को मौके पर बुलाया गया। एएसआई सुरिंद्रा देवी ने उन्हें चेतावनी दी कि अगर दोबारा बच्चों से भीख मंगवाती पाई गईं तो कड़ी कानूनी कार्रवाई होगी। बच्चों को भी उनकी मां को नहीं सौंपा जाएगा। चाइल्ड हेल्पलाइन समन्वयक मनमोहन चौधरी के अनुसार, ऐसे अभियान आगे भी जारी रहेंगे। साथ ही, इन बच्चों को स्कूल में दाखिला दिलाने में मदद की जाएगी, ताकि वे शिक्षा के माध्यम से बेहतर जीवन जी सकें।