हिमाचल के शिमला में जुब्बड़हट्टी एयरपोर्ट पर सोमवार सुबह बड़ा हादसा होने से टल गया। दिल्ली से शिमला आए अलायंस एयर के ATR विमान को तकनीकी खराबी आने के बाद इमरजेंसी ब्रेक लगाकर रोकना पड़ा। विमान की आधे रनवे पर ही लैंडिंग करवाई गई। विमान में हिमाचल के डिप्टी CM मुकेश अग्निहोत्री और DGP डॉ. अतुल वर्मा सवार थे। दोनों दिल्ली से शिमला लौट रहे थे। घटना के बाद शिमला से धर्मशाला की फ्लाइट कैंसिल कर दी गई है। लैंडिंग से पहले सवारियों को किया गया अलर्ट
इमरजेंसी ब्रेक लगाने से पहले एयरलाइन ने सवारियों को अलर्ट कर दिया था। उन्हें बताया गया कि तकनीकी दिक्कतों की वजह से विमान की इमरजेंसी ब्रेक का इस्तेमाल करना पड़ा है। डायरेक्टर बोले- तकनीकी खराबी आई
जुब्बड़हट्टी एयरपोर्ट के ऑफिशिएटिंग डायरेक्टर केपी सिंह ने बताया- ‘विमान में तकनीकी खामी बताई जा रही है। विमान में कितने यात्री थे, इसकी पूरी जानकारी अभी उनके पास नहीं है। जानकारी मिलने के बाद ही कुछ कह पाएंगे। फिलहाल धर्मशाला की फ्लाइट को कैंसिल कर दिया गया है।’ दिल्ली से शिमला और शिमला से धर्मशाला उड़ता है विमान
अलायंस एयर का 42 सीटर विमान दिल्ली से सुबह शिमला आता है। इसके बाद शिमला से धर्मशाला के लिए उड़ान भरता है। विमान में खराबी आने के बाद धर्मशाला की फ्लाइट कैंसिल कर दी गई है।
