(ललित कुमार-पधर)समग्र शिक्षा अभियान के सौजन्य से आज पूरे प्रदेश भर के प्राथमिक स्कूलों में प्रारंभिक बाल्यावस्था देखभाल एवं शिक्षा कार्यक्रम के तहत ” पहली शिक्षक मां” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कड़ी में शिक्षा खंड औट की प्राथमिक पाठशाला सनसोई में नर्सरी और के जी कक्षा में पढ़ रहे बच्चों की माताओं की पहली बैठक का आयोजन किया गया । बैठक में शिक्षक मोहन सिंह सकलानी ने उपस्थित माताओं को बच्चों के जीवन में पहली शिक्षक- माता के महत्व पर विस्तार से जानकारी दी। बच्चे के जीवन में सर्वप्रथम गुरु माता को माना गया है । बैठक में अध्यापक मोहन सिंह सकलानी ने बच्चों की माताओं का स्वागत करने के बाद व्हाट्सएप समूह बनाया। इस व्हाट्सएप समूह में समग्र शिक्षा के माध्यम से सप्ताह में दो बार संदेश भेजें जाते हैं , उस संदेश में बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु विभिन्न गतिविधियां दी गई होती हैं ।उन गतिविधियों को देख और समझ कर माताओं से अपने बच्चों के साथ घर में अभ्यास करने और बच्चों के शिक्षण अधिगम में वृद्धि करने के लिए आग्रह किया गया । इस अवसर पर माता को पिछले कल की एक कहानी ” मित्रता “का एक वीडियो भी दिखाया गया और उपस्थित माता को स्वेच्छा से पेंटिंग भी करवाई गई । माताओं के लिए विशेष गतिविधि पुस्तिका के बारे में भी जानकारी दी गई। बैठक में नर्सरी कक्षा के डिंपल की माता प्रेमलता और के जी कक्षा में पढ़ रहे निशित की माता सुनीता देवी उपस्थित रहीं। इस अवसर पर उपस्थित माताओं ने इस तरह के बैठक करने और गतिविधियों के बारे में अपने सकारात्मक विचार रखें और समग्र शिक्षा के द्वारा चलाए जा रहे इस कार्यक्रम की भूरि भूरि प्रशंसा भी की।