{अनुरंजनी गौत्तम -शिमला }युवा मोर्चा कुसुम्पटी द्वारा भट्ठाकुफर में आयोजित नव मतदाता सम्मेलन में युवाओं का जनसैलाब उमड़ा और अपनी भागीदारी सुनिश्चित की। इस सम्मेलन की अध्यक्षता युवा मोर्चा के अध्यक्ष रमेश वर्मा ने की। सम्मेलन में शिमला संसदीय क्षेत्र सांसद सुरेश कश्यप, भाजपा जिला अध्यक्ष शिमला प्रेम ठाकुर और कसुंपटी भाजपा मंडल अध्यक्ष भारत भूषण विशेष रूप से मौजूद रहे। इस सम्मेलन में कसुपंटी विधानसभा के करीब चार सौ युवाओं ने भाग लिया। इस मौके पर नव मतदाता सम्मेलन में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा नव मतदाताओं के लिए दिए गए वक्तव्य को एलईडी स्क्रीन के माध्यम से सुना गया। सांसद सुरेश कश्यप ने नव मतदाताओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भारतवर्ष में 65 प्रतिशत युवा मतदाता है और वह 2047 तक भारत को विकसित देश बनाने में अपनी रचनात्मक भूमिका निभा सकते हैं। उन्होने सभी नव मतदाताओं से आगामी लोकसभा चुनाव के दौरान मतदान करने का आहवान किया। बताया कि भारत का भविष्य उज्ज्वल बनाने के लिए वोट देना जरूरी है। मतदाता का एक वोट भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाएगा। भारत में एक स्थिर और बड़े बहुमत वाली सरकार लाएगा। भारत में डिजिटल क्रांति को और ऊर्जा देगा। सम्मेलन में भारतीय जनता पार्टी के सभी वरिष्ठ पदाधिकारी भी मौजूद रहे।

Spread the love