हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर स्थित बाबा बालक नाथ मंदिर दियोट सिद्ध में चैत्र मास मेले का शुभारंभ हो गया है। उपायुक्त अमरजीत सिंह ने सुबह 11:15 बजे झंडा रस्म अदा करके मेले की शुरुआत की। मेले के पहले दिन मंदिर परिसर श्रद्धालुओं से खचाखच भरा रहा। वर्तमान गद्दीनशीन महंत राजेंद्र गिरि महाराज भी मौजूद रहे। गुफा के सामने बने चबूतरे से दर्शन इस अवसर पर एसपी हमीरपुर भगत सिंह, एसडीएम बड़सर राजेंद्र शर्मा और मंदिर अधिकारी संदीप चंदेल भी उपस्थित थे। झंडा रस्म के दौरान चक मोह के सैकड़ों ग्रामीण तीन किलोमीटर का रास्ता नंगे पांव चलकर मंदिर पहुंचे। मंदिर में महिला श्रद्धालुओं की भी भारी भीड़ रही। वे गुफा के सामने बने चबूतरे से बाबा जी के दर्शन कर रही थी। एसडीआरएफ की विशेष तैनाती सुरक्षा व्यवस्था के लिए मंदिर न्यास ने एसडीआरएफ की विशेष तैनाती की है। हिमाचल पुलिस के जवान भी मुस्तैदी से ड्यूटी पर तैनात हैं। श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए पुलिस हर संदिग्ध गतिविधि पर नजर रख रही है। महंत राजेंद्र गिरि ने वृद्ध, अपंग और असहाय श्रद्धालुओं से शनिवार-रविवार को न आने की अपील की है। उन्होंने कहा कि भीड़ में परेशानी हो सकती है, इसलिए वे किसी अन्य दिन दर्शन कर सकते हैं। मेले के पहले दिन करीब 20 हजार श्रद्धालुओं ने गुफा में बाबा जी के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया।