हिमाचल प्रदेश में बीती रात से वेस्टर्न डिस्टरबेंस (WD) एक्टिव हो गया है। पहाड़ों पर इसका असर 16 मार्च तक रहेगा। मौसम विभाग के अनुसार, अगले चार दिनों के दौरान लाहौल स्पीति और किन्नौर के अलावा शिमला, कांगड़ा, किन्नौर, कुल्लू और चंबा जिले के ऊंचे क्षेत्रों में भारी बर्फबारी हो सकती है। इस दौरान मैदानी इलाकों में अच्छी बारिश होगी। कुछेक स्थानों पर आंधी-तूफान चलने की भी चेतावनी जारी की गई है। आज चंबा, कांगड़ा, कुल्लू और मंडी जिला में बारिश व बर्फबारी को लेकर येलो अलर्ट दिया गया है। 14 व 15 मार्च को किन्नौर और लाहौल स्पीति को छोड़कर अन्य सभी जिलों में भारी बारिश व बर्फबारी का येलो अलर्ट दिया गया है। 16 व 17 मार्च को भी हल्की बारिश बर्फबारी के आसार है। 18 मार्च को प्रदेशभर में मौसम साफ हो जाएगा। इन पर्यटन स्थलों पर होगी बर्फबारी मौसम विभाग के अनुसार, पर्यटन स्थल मनाली, सोलंग वैली, सिस्सू और आसपास के क्षेत्रों में भी हल्की बर्फबारी होगी। बारिश बर्फबारी से पहले तापमान में आया उछाल पहाड़ों पर बारिश-बर्फबारी से पहले तापमान में काफी उछाल आया है। प्रदेश का औसत अधिकतम तापमान सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस ज्यादा हो गया है। कांगड़ा का अधिकतम तापमान सामान्य से 6.3 डिग्री ज्यादा के साथ 29.1 डिग्री सेल्सियस हो गया है। बिलासपुर का पारा नॉर्मल से 6.4 डिग्री के उछाल के बाद 31.7 डिग्री पहुंचा शिमला का तापमान 5.4 डिग्री ज्यादा के साथ 21.0 डिग्री, सोलन का पारा 5.1 डिग्री के उछाल के बाद 28.0 डिग्री, बिलासपुर का तापमान नॉर्मल की तुलना में 6.4 डिग्री के साथ 31.7 डिग्री तथा धोलाकुंआ का पारा 31.8 डिग्री हो गया है।

Spread the love