हिमाचल प्रदेश के पर्यटन स्थल मनाली में एक होटल में काम करने वाली युवती के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। युवती शिमला की रहने वाली बताई जा रही है। पीड़िता ने मनाली पुलिस थाना में शिकायत दर्ज कराई है। युवती ने रेप के आरोप उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद निवासी पारस कुमार (42) पर लगाए है। आरोपी मनाली में एक प्राइवेट होटल को चला रहा है। उसने होटल को लीज पर ले रखा है। होटल में 5 फरवरी को किया रेप पुलिस को दी शिकायत में युवती ने बताया कि पारस कुमार ने बीते 5 फरवरी को उसके साथ होटल में दुष्कर्म किया। इसके बाद उसे किसी को कुछ न बताने की धमकी दी गई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बुधवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आज उसे कोर्ट में रिमांड के लिए पेश किया जाएगा। पुलिस ने पीड़िता के बयान मनाली के प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी के समक्ष बीएनएस की धारा 183 के तहत कलमबद्ध करवा दिए है।

Spread the love