शिमला के संजौली इलाके में चिट्टे की ओवरडोज से एक युवक की मौत के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश दिखाई दिया। बुधवार को संजौली पुलिस स्टेशन के बाहर स्थानीय नागरिकों ने धरना-प्रदर्शन किया। नगर निगम के पार्षद नरेंद्र ठाकुर, विनय शर्मा और अंकुश वर्मा के नेतृत्व में स्थानीय लोगों ने सड़क पर चक्का जाम किया। प्रदर्शनकारियों ने नशा कारोबारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। उन्होंने चेतावनी दी है कि जब तक एसपी मौके पर नहीं आते, प्रदर्शन जारी रहेगा। चिट्टे के खिलाफ सख्त कानून की मांग पार्षद नरेंद्र ठाकुर ने कहा कि शहर में खुलेआम चिट्टे की बिक्री हो रही है। उन्होंने विधानसभा के चल रहे बजट सत्र का जिक्र करते हुए कहा कि सभी 68 विधायकों को चिट्टे के खिलाफ सख्त कानून लाना चाहिए। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी है कि अगर नशे के खिलाफ कड़े कानून नहीं बनाए गए तो आने वाले दिनों में शिमला में उग्र आंदोलन किया जाएगा। आज का धरना सांकेतिक है, लेकिन आगे आंदोलन को और तेज किया जा सकता है। टॉयलेट में मृत मिला युवक बता दें कि बीते कल संजौली में एक निजी रेस्टोरेंट के टॉयलेट में एक युवक मृत अवस्था मे मिला था। शिमला शहर में एक महीने के भीतर यह चौथी मौत है। ऐसे में लोगों में नशे के खिलाफ आक्रोश देखने को मिल रहा है।

Spread the love