किन्नौर जिले के रकछम में तीन दिवसीय आइस स्कल्पचर प्रशिक्षण और कार्यशाला की शुरुआत हो गई है। उपायुक्त डॉ अमित कुमार शर्मा ने इसका उद्घाटन किया। कार्यशाला का संचालन दिल्ली की अभ्युदय टीम कर रही है। यह टीम विश्व स्तर की आइस स्कल्पचर प्रतियोगिताओं में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुकी है। उपायुक्त शर्मा ने बताया कि इस पहल का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र में विंटर टूरिज्म को बढ़ावा देना है। उन्होंने कहा कि यूरोप और अमेरिका में स्नो स्कल्पचरिंग फेस्टिवल्स काफी लोकप्रिय हैं। रकछम में इस तरह की गतिविधियों के लिए उपयुक्त वातावरण है। पर्यटन को बढ़ावा और रोजगार का अवसर अभ्युदय टीम के सदस्य सुनील कुशवाह, रजनीश वर्मा, मोहम्मद सुल्तान और रवि प्रकाश ने बताया कि किन्नौर में पहली बार शुरू हुए इस आयोजन को लेकर लोगों में उत्साह है। उनका मानना है कि इससे न केवल पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा बल्कि स्थानीय युवाओं को रोजगार के अवसर भी मिलेंगे। इन टीमों ने लिया हिस्सा कार्यशाला में रकछम युवक मंडल, महिला मंडल, आईटीबीपी, हिमाचल पुलिस और आर्मी की टीमें हिस्सा ले रही हैं। जिला प्रशासन ने भविष्य में विश्व स्तर के आइस फेस्टिवल के आयोजन का आश्वासन दिया है। कार्यक्रम में एसपी किन्नौर अभिषेक शेखर, एडीएम एवं जिला पर्यटन अधिकारी डॉ मेजर शांशक गुप्ता और रकछम के प्रधान सुशील नेगी समेत कई लोग उपस्थित थे।