हिमाचल के मशहूर पर्यटन स्थल मनाली में बर्फबारी के बाद रौनक बढ़ गई है। मनाली में इन दिनों मौसम सुहावना बना हुआ है। देशभर से पर्यटक बर्फ देखने के लिए मनाली का रुख कर रहे हैं। इससे मनाली के सोलंग नाला, धुंधी और अटल टनल रोहतांग में पर्यटकों का जमावड़ा लगा हुआ है। बीते सप्ताह कुल्लू और लाहौल स्पीति जिला में भारी हिमपात हुआ है। बीते दो दिनों के दौरान फिर से ऊंचे क्षेत्रों में फ्रैश स्नोफॉल हुआ है। इससे देखने के लिए पर्यटक काफी संख्या में मनाली पहुंच रहे है। भारी हिमपात की वजह से अटल टनल रोहतांग, कोकसर इत्यादि क्षेत्रों में टूरिस्ट को अगले एक महीने तक बर्फ देखने को मिलेगी। मौसम विभाग की माने तो प्रदेश में मार्च माह में बर्फबारी का दौर अभी जारी रहने वाला है। इससे आने वाले दिनों में भी देश के मैदानी इलाकों में बढ़ रही गर्मी से राहत पाने के लिए पहाड़ों पर आने टूरिस्ट लंबे समय तक बर्फ देख सकेंगे। मनाली में सभी सड़कें व रास्ते बहाल बर्फबारी थमने के बाद मनाली में रास्ते अब पूरी तरह से खुल चुके हैं। इससे मनाली के सोलंगनाला तक पर्यटक आसानी से पहुंच रहे हैं और बर्फ के बीच मस्ती कर रहे हैं। मनाली के अटल टनल रोहतांग, केलांग और उदयपुर तक भी सड़क बहाल कर दी गई है। इन जगह पर टूरिस्ट व्हीकल की पार्किंग के लिए व्यवस्था की जा रही है। इसके लिए सड़क किनारे से बर्फ हटाने का काम जारी है। इसके बाद टूरिस्ट रोहतांग टनल के पार लाहौल तक जा सकेंगे। दिल्ली में पंखे चलने शुरू, मनाली ठंडा: निधि मनाली घूमने पहुंची दिल्ली की निधि ने बताया कि दिल्ली में पंखे चलने शुरू हो गए हैं, जबकि मनाली में सब जगह बर्फ है और मौसम ठंडा है। उन्होंने कहा कि वह सोलंगनाला में बर्फ में घूमकर आए और काफी आनंद उठाया। मुंबई के बालकोश अग्नीप यादव और उनकी पत्नी जबकि पूना के परीक्षित खूबा ने बताया कि मनाली का मौसम बहुत अच्छा लग रहा है और वे यहां खूब आनंद ले रहे है। कैसे पहुंचे मनाली? मनाली पहुंचने के लिए हवाई जहाज से भुंतर तक दिल्ली से फ्लाइट और उससे आगे गाड़ी से मनाली पहुंचा जा सकता है। ट्रेन से आने टूरिस्ट पठानकोट से जोगिंद्रनगर तक ट्रेन में आ सकते है। जोगेंद्रनगर से बस या फिर गाड़ी में मनाली पहुंचा जा सकता है। इसी तरह सड़क मार्ग से आने वाले टूरिस्ट चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाइवे से पहुंच सकते हैं। कहां घूमें? कुल्लू-मनाली में टूरिस्ट हिडिंबा माता मंदिर, वशिष्ठ गर्म पानी के चश्मे, सोलंगनाला, अटल टनल, सिस्सू इत्यादि पर्यटन स्थलों पर घूम सकते हैं।