हिमाचल प्रदेश के लाहौल स्पीति जिले की ऊंची चोटियों पर बीते 24 घंटे के दौरान ताजा बर्फबारी हुई है। इस बीच चार दिन तक भारी बारिश व बर्फबारी का येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की माने तो प्रदेश में 16 मार्च तक बारिश-बर्फबारी होगी। आज पांच जिले मंडी, कांगड़ा, ऊना, हमीरपुर और बिलासपुर में बारिश व बर्फबारी का येलो अलर्ट जारी किया गया है। अगले कल लाहौल स्पीति और किन्नौर को छोड़कर सभी जिलों में येलो अलर्ट की चेतावनी दी गई है। इस दौरान ऊंचे क्षेत्रों में भारी बर्फबारी, मध्यम व निचले इलाकों में तेज बारिश आंधी व तूफान चल सकता है। होली पर 6 जिलों में चेतावनी होली वाले दिन यानी 14 मार्च को कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला, सोलन और सिरमौर जिला में येलो अलर्ट जारी किया गया है। 15 मार्च के लिए मंडी, कांगड़ा, ऊना, हमीरपुर और बिलासपुर में चेतावनी दी गई है। 17 मार्च को कमजोर पड़ेगा वेस्टर्न डिस्टरबेंस 16 मार्च को भी प्रदेश के ज्यादातर भागों में बारिश-बर्फबारी के आसार है। 17 मार्च को वेस्टर्न डिस्टरबेंस कमजोर पड़ेगा। इस दिन अधिक ऊंचे क्षेत्रों को छोड़कर शेष हिमाचल में मौसम साफ रहेगा। बारिश बर्फबारी से पहले तापमान में आया उछाल पहाड़ों पर बारिश-बर्फबारी से पहले तापमान में काफी उछाल आया है। प्रदेश का औसत अधिकतम तापमान सामान्य से 2.2 डिग्री ज्यादा हो गया है। बिलासपुर के तापमान में सबसे ज्यादा 5.2 डिग्री का उछाल आया है और यहां का पारा 29.7 डिग्री पहुंच गया है। सोलन का तापमान नॉर्मल से 4.4 डिग्री ज्यादा के साथ 27.2 डिग्री और शिमला का तापमान भी 4.4 डिग्री ज्यादा के साथ 20.2 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है।