मनाली-लेह हाईवे पर सोलंगनाला और धुंधी के बीच स्नो गैलरी के पास तीन ग्लेशियर टूटकर नीचे गिरे, जिसकी चपेट में एक पुलिस की गाड़ी आ गई। घटना में गाड़ी को नुकसान पहुंचा है। हालांकि, गाड़ी में सवार सभी पुलिसकर्मी सुरक्षित हैं। स्थानीय प्रशासन रोड बहाली और पुलिस वहां को ग्लेशियर से निकालने में जुटी है । बर्फबारी के मौसम में इस क्षेत्र में हिमस्खलन की घटनाएं आम हैं। प्रशासन ने वाहन चालकों को सतर्क रहने की सलाह दी है। विशेष रूप से स्नो गैलरी के आसपास के क्षेत्र में अतिरिक्त सावधानी बरतने को कहा गया है। इस संबंध में मनाली जबकि लाहौल स्पीति प्रशासन की ओर से हर दिन हिमस्खलन को लेकर चेतावनी दी जा रही है । स्थानीय मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में और हिमस्खलन की चेतावनी जारी की है। यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे मौसम की जानकारी लेकर ही यात्रा करें। फिलहाल सोलंगनाला और धुंधी के बीच आए तीन हिमखंडो से कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है । डीएसपी मनाली केडी शर्मा ने बताया कि जब पुलिस पहली बार आए हिमखंड से अवरुद्ध मार्ग को बहाल करवा रही थी तो साथ ही खड़े पुलिस वाहन पर हिमखंड आ गिरा। हिमखंड गिरते देख पुलिस जवानों व मार्ग बहाली के काम में लगे कर्मी वहां से भागे लेकिन पुलिस का वाहन चपेट में आ गया ।