देहरा के अमित राणा को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने उन्हें IPL 2025 में अंपायर के रूप में चुना है। पेशे से वकील अमित राणा का क्रिकेट से गहरा जुड़ाव रहा है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत खिलाड़ी के रूप में की। बाद में उन्होंने अंपायरिंग को अपना लिया। वह BCCI के राष्ट्रीय अंपायर के रूप में प्रथम श्रेणी और लिस्ट ए मैचों में अंपायरिंग कर चुके हैं। अमित के बेहतरीन फैसलों और क्रिकेट नियमों की गहरी समझ ने उन्हें यह मुकाम दिलाया है। उनकी यह उपलब्धि हिमाचल प्रदेश के युवाओं के लिए प्रेरणा है। क्रिकेट से जुड़े युवा अब समझ सकते हैं कि इस खेल में खिलाड़ी बनने के अलावा भी कई विकल्प हैं। अंपायरिंग, कोचिंग और तकनीकी क्षेत्रों में भी करियर बनाया जा सकता है।