हिमाचल प्रदेश के ट्राइबल जिला लाहौल स्पीति के अधिक ऊंचे क्षेत्रों में बीती रात को ताजा बर्फबारी हुई। अटल टनल रोहतांग में भी रात में हल्का हिमपात हुआ। इसे देखते हुए लाहौल स्पीति जिला प्रशासन ने पर्यटकों को अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में नहीं जाने की एडवाइजरी जारी की है। लाहौल स्पीति के ऊंचे क्षेत्रों में ताजा बर्फबारी के बाद फिर से ठंड लौट आई है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की माने तो चंबा, किन्नौर, कुल्लू और लाहौल स्पीति के अधिक ऊंचे भागों में आज हल्का हिमपात हो सकता है। अन्य क्षेत्रों में मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान है। 5 दिन एक्टिव रहेगा वेस्टर्न डिस्टरबेंस अगले कल से वेस्टर्न डिस्टरबेंस ज्यादा सक्रिय होगा। पहाड़ों पर इससे अगले पांच दिन तक भारी बारिश व बर्फबारी के आसार है। खासकर 13 व 16 मार्च के बीच कुछेक स्थानों पर भारी बारिश-बर्फबारी हो सकती है। होली पर भारी बर्फबारी का येलो अलर्ट जारी किया गया है। मार्च से नॉर्मल से 44 प्रतिशत ज्यादा बादल बरसे प्रदेश में जनवरी और फरवरी में सामान्य से 90 प्रतिशत कम बारिश-बर्फबारी हुई है। मगर मार्च के पहले 10 दिनों में सामान्य से 44 प्रतिशत ज्यादा बादल बरसे हैं। एक से 10 मार्च तक प्रदेश में औसत 34.9 मिलीमीटर बारिश होती है, लेकिन इस बार 50.4 मिलीमीटर बादल बरसे है। कुल्लू जिला में सामान्य से 168 प्रतिशत ज्यादा और मंडी में 101 प्रतिशत ज्यादा बारिश हुई है। प्रदेश में ऊना इकलौता ऐसा जिला है जहां मार्च में सामान्य से 27 प्रतिशत कम बारिश हुई।

Spread the love