हिमाचल प्रदेश के ऊना में गाय को बचाने के चक्कर में फॉर्च्यूनर सामने से आ रहे तेल से भरे टैंकर से टकरा गई, जिससे दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए। हादसा उपमंडल अंब के टकारला के पास ऊना-धर्मशाला मुख्य मार्ग पर हुआ। हरियाणा नंबर की फॉर्च्यूनर में पांच लोग सवार थे। कार चालक ने सड़क पर अचानक आई गाय को बचाने का प्रयास किया। इस दौरान कार सामने से आ रहे तेल से भरे टैंकर से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि फॉर्च्यूनर के परखच्चे उड़ गए। घायलों में चंडीगढ़ के सेक्टर 40 निवासी विक्रम राठौर (48), गुड़गांव के बस्सी निवासी मोहित (36) और यमुनानगर निवासी गुरमेल शामिल हैं। एक घायल की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। स्थानीय लोगों ने हादसे के बाद घायलों को कार से बाहर निकाला। सभी घायलों को उपचार के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।