हिमाचल सरकार ने दबंग IPS एवं पुलिस अधीक्षक बद्दी इल्मा अफरोज की सोमवार को ट्रांसफर कर दी है। सरकार ने इल्मा को SP लाहौल स्पीति लगाया है। इल्मा के चार्ज संभालने के बाद SP कुल्लू गोकुल चंद कार्तिकेन SP लाहौल स्पीति के अतिरिक्त कार्यभार से भारमुक्त हो जाएंगे। इसे लेकर मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना ने आदेश जारी कर दिए है। बता दें कि बीते सप्ताह ही हिमाचल हाईकोर्ट ने IPS इल्मा अफरोज को बद्दी SP लगाने वाली जनहित याचिका को खारिज कर दिया था। इससे पहले हाईकोर्ट ने ही इल्मा को बद्दी से ट्रांसफर पर स्टे लगाया था। स्थानीय विधायक से टकराव के बाद चर्चा में आईं इल्मा का स्थानीय विधायक राम कुमार चौधरी से टकराव बढ़ने के बाद चर्चा में आई थी। बीते साल 6 नवंबर को सीएम के साथ डीसी-एसपी की मीटिंग से लौटने के बाद इल्मा लंबी छुट्टी पर चली गई थी। इसके बाद सरकार ने बद्दी के एसपी का अतिरिक्त कार्यभार विनोद कुमार को सौंपा था। 40 दिन की छुट्टी के बाद ड्यूटी पर लौटीं हाईकोर्ट के आदेशों की वजह से सरकार इल्मा को ट्रांसफर नहीं कर पा रही थी। मगर जब इल्मा लगभग 40 दिन बाद ड्यूटी पर लौटी तो उन्होंने बद्दी के बजाय पुलिस मुख्यालय में जाइनिंग दी। तब से इल्मा पुलिस मुख्यालय में ही तैनात थी। आज सरकार ने इल्मा को एसपी लाहौल स्पीति लगाया है। इस बीच सुच्चा सिंह नाम के व्यक्ति ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर इल्मा को एसपी बद्दी लगाने का आग्रह किया। मगर राज्य सरकार ने कोर्ट को बताया कि इल्मा ने खुद ही बद्दी से ट्रांसफर मांगी है। इसके बाद हाईकोर्ट ने इल्मा की ट्रांसफर से स्टे हटा दिया।

Spread the love