हिमाचल प्रदेश के बनखंडी में राष्ट्रीय राजमार्ग-503 पर सरकारी स्कूल के पास तीन बाइकों की टक्कर हो गई, जिसमें अमृतसर के एक श्रद्धालु की मौत हो गई। दो अन्य श्रद्धालु घायल हुए हैं, जिनमें से एक की स्थिति गंभीर है। सभी श्रद्धालु माता चिंतपूर्णी मंदिर में दर्शन करने के बाद कांगड़ा के ब्रजेश्वरी देवी मंदिर की यात्रा पर थे। मां बगलामुखी मंदिर से पहले सामने से आ रहे एक ट्राले से बचने के प्रयास में यह हादसा हुआ। एक ही दिशा में जा रही तीनों बाइक आपस में टकरा गईं। इस हादसे में अमृतसर निवासी दीप की मौके पर ही मौत हो गई। घायलों को सिविल अस्पताल देहरा में भर्ती कराया गया है। पुलिस चौकी रानीताल से ASI राजेश कुमार ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस दुर्घटना के कारणों की जांच कर रही है। स्थानीय लोगों ने चिंता जताई है कि NH-503 पर ट्रैफिक का दबाव बढ़ा है। लेकिन सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम नहीं हैं। उन्होंने प्रशासन से सड़क सुरक्षा उपायों को मजबूत करने की मांग की है। इससे भविष्य में ऐसी दुर्घटनाओं को रोका जा सकेगा।

Spread the love