हिमाचल प्रदेश में टैक्सी के किराये में 50 फीसदी की बढ़ोतरी को लेकर बीजेपी विधायक ने सरकार पर निशाना साधा है। हिमाचल बीजेपी के उपाध्यक्ष और विधायक पवन काजल ने कहा कि सुक्खू सरकार आम आदमी पर बोझ डाल रही है। काजल के मुताबिक, एचआरटीसी निदेशक मंडल की शिमला में हुई बैठक में बसों का न्यूनतम किराया भी दोगुना करने का फैसला लिया गया है। बसों का न्यूनतम किराया 5 रुपए से बढ़ाकर 10 रुपए किया जाएगा। साथ ही प्रति किलोमीटर किराये में 15 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की मांग की जाएगी। सरकार का जनविरोधी निर्णय: पवन बीजेपी नेता ने कहा कि सत्ता में आने के बाद से सरकार जनविरोधी निर्णय ले रही है। पहले डीजल के दाम बढ़ाए और अब बस किराया बढ़ाने की योजना है। इससे प्रदेश के हर परिवार पर हजारों रुपए का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा। उन्होंने सरकार से टैक्सी के बढ़े हुए किराये को वापस लेने और बस किराया न बढ़ाने की मांग की है। साथ ही आरोप लगाया कि सुक्खू सरकार ने चुनाव से पहले दी गई दस गारंटियों में से एक भी पूरी नहीं की है।