{ रोशन शर्मा- कुल्लू } -बंजार उपमंडल के तहत आने वाली दलियाड़ पढ़ारनी सड़क मार्ग का कार्य धनाभाव में पिछले कई महिनों से लटका हुआ है क्योकि अभी भी इस सड़क के निर्माण कार्य में लगभग 40 लाख रूपये लगने है और सड़क निर्माण के लिए कोई भी पैसा नहीं है आपको वता दे कि इस सडक को लेकर लोग पिछले 15 बर्षो से मांग कर रहे थे कई मंत्रीयों, विधायको से सड़क की मांग की कई लोगों के अथक प्रयास से आखिर निर्माण कार्य शुरू भी हुआ किंतु 900 मीटर के निर्माण के बाद ही एक वार फिर से यह कार्य अधर में लटक गया । स्थानिय पंचायत की प्रधान ममता देवी से जब इस विषय पर वात की गई तो उन्होने जानकारी देते हुए बताया कि इस सड़क मार्ग के लिए कुल 12 लाख की राशी स्वीकृत हुई है जिसमें अभी तक सिर्फ 7 लाख रूपये मिल चुका है और सारा पैसा खर्च हो चुका है और अब कोई भी धन राशी नहीं वची हुई है जिसकी वजह से सारा निर्माण कार्य ठप्प पड़ा है वहीं दुसरी और लोगों का सरकार तथा प्रशासन के प्रति सब्र का वांध टुटने लगा है। न्यूज प्लस को जानकारी देते हुए स्थानिय निवासी तुलसी नंद, युधराज, राजकुमार, अनुठाकुर, श्याम सिंह आदि ने जानकारी देते हुए बताया कि एक तो इस सड़क की मंजुरी के लिए 15 बर्ष का समय लगा और अब मात्र 900 मीटर पर ही काम लटक गया । जिसकी वजह से लोगों में भारी रोष है और उन्होने से सरकार तथा प्रशासन को सचेत करते हुए कहा कि यदि 15 दिनों के भीतर सड़क का कार्य शुरू नहीं हुआ तो जनता सड़कों पर उतर कर आंन्दोलन करेगी और यदि पंचायत चुनाव तक सड़क पढारनी, शौउला में नहीं पंहुची तो इन गांव के लोग पंचायत चुनावों का भी वहिष्कार करेंगे । उन्होने कहा कि पढ़ारनी शौउला आदि गांव में आज भी लोगों को अपनी जरूरत का समान कई किलोमिटर पिठ पर ढ़ो कर लाना पड़ता है और अपनी फल तथा सव्जीयों को भी पिठ पर ढ़ो कर संव्जी मंडी पंहुचाना पढता है। 15 वर्षो वाद लोगों को एक उमिंद जगी थी किंतु मात्र 900 मीटर में ही सब ठप्प हो गया जिससे लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर है ।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

four × 5 =