कुल्लूःउर्मिला ठाकुरः बंजार उपमंडल के चकुरठा पंचायत के दुर्गम क्षेत्र पढारनी गांव का विश्राम गृह पनिहार से पढारनी सडक मार्ग लगभग बनकर तैयार हो चूका है इस सडक मार्ग को राजकुमार सूद ठेकेदार की देख रेख में किया गया है गा्रम पंचायत चकुरठा के मेहनती, मिलनसार उप प्रधान वलवीर ठाकुर ने कहा कि इस सडक मार्ग को बनाने में स्थानिय जनता और स्थानिय विधायक सुरेंद्र शौरी के अथक प्रयासों से बन पाई है। इस सड़क मार्ग के निकलने से जहां ग्रामिण वासियों में खुशी की झलक देखने को मिली वहीं ग्रामिण वासियों में राजकुमार ,मेघ सिंह,प्रकाश चंद्र,हीरा लाल, बलि राम, ओमप्रकाश, केशव राम, गोकल चंद,हरि सिंह, हेमराज ,दिलसुख, धनवंत सिंह आदि ने प्रधान व विधायक सुरेेंद्र शौरी का धन्यवाद किया साथ ही ग्रामिण वासियों ने इस सड़क मार्ग के उद्घाटन समारोह के लिए बंजार विधायक सुरेंद्र शैरी को न्योता दिया है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

16 − 12 =