शिमला के खलीनी में पैसों के लेन-देन को लेकर महिलाओं के बीच कहासुनी हो गई। यह कहासुनी देखते ही देखते झड़प में बदल गई और इस झड़प में एक महिला के दो दांत टूट गए है। जिसकी महिला ने पुलिस को शिकायत दी है, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सूचना के अनुसार घटना 17 फरवरी की है जब शिमला के खलीनी के भगवती नगर झंझीरी में किराए के क्वार्टर में थी। इस दौरान 4 महिलाएं वहां आई और उनके बीच पहले से चल रहे लेनदेन के चक्कर मे कुछ कह सुनी हुई । महिला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है उसका नाम चंपा देवी है और उसे नीतू कहते है। वह अपने बच्चों के साथ अपने घर पर थी और उनकी बहन मोनू भी मेहमान के रूप में वहां मौजूद थी। इसी दौरान ज्योति, नेहा, माला और वर्षा नामक महिलाएं उनके कमरे में आ गईं। माला ने चंपा देवी के साथ पैसों के लेनदेन को लेकर बहस शुरू कर दी, जो धीरे-धीरे मारपीट में बदल गई। इस हिंसक झड़प में चंपा देवी को गंभीर चोटें आईं और उनके दो दांत टूट गए। पुलिस ने न्यू शिमला में धारा 333, 115(2), 352, 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

Spread the love

By