हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में बीती शाम को अग्निकांड में 18 कमरों का जलकर राख हो गया। यह घटना सराज घाटी के बालीचौकी क्षेत्र की कशौड़ पंचायत के टीटरी गांव में पेश आई। इससे पांच भाईयों का संयुक्त परिवार बेघर हो गया है। सूचना के अनुसार, यह आग शॉर्ट सर्किट से लगी। घटना की जानकारी मिलते ही गांव के लोग मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य में जुट गए। बच्चों की चीख-पुकार सुनकर ग्रामीणों ने पहले उन्हें सुरक्षित बाहर निकाला। मगर, घर में रखे गहने, नगदी और अन्य कीमती सामान को नहीं बचाया जा सका। इससे लाखों रुपए के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाने की कोशिश जरूर की। मगर भीषण लपटों पर काबू नहीं पाया जा सका। फायर ब्रिगेड भी समय पर नहीं पहुंच पाई। इससे मकान को नहीं बनाया जा सका। इन भाईयों का परिवार बेघर हुआ बेघर हुए 5 भाइयों में नंदलाल, मेघ सिंह, मोती राम, लाल सिंह और खेम सिंह शामिल है। पंचायत के उप प्रधान गुरदेव ने सरकार से प्रभावित परिवारों को आर्थिक सहायता देने का आग्रह किया है। हलका के पटवारी मौके पर पहुंचकर नुकसान का आकलन कर रहे है।

Spread the love

By