कुल्लू ; विनोद कुमार : अटल टनल रोहतांग के उद्घाटन समारोह को जिला भर के हजारों लोगों ने लाइव देखा। इस कार्यक्रम को लाइव देखने के लिए 11 स्थानों पर एलईडी स्क्रीन की व्यवस्था की गई थी जिसमे आनी, बंजार, निरमंड, सैंज, कुल्लू और मनाली सहित अन्य स्थानों पर लोग इस ऐतिहासिक क्षण के गवाह बने। वही न्यूज़ प्लस के माध्यम से लोगो ने स्मार्ट टीवी तथा अपने मोबाईल से अपने घरों में हजारों लोगो ने रोहतांग टनल के उद्घाटन समारोह का आनंद लिया लोगों ने इस टनल के उद्घाटन पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि ये टनल हिमाचल के विकास में जहां मील का पत्थर साबित होगी वहीं सामरिक दृष्टि से देश की सेना के लिए यह टनल सुविधाजनक रहेगी। लोगों ने इस टनल के उद्घाटन पर हर्ष जताते हुए कहा कि इससे पर्यटन की गतिविधियों को भी बढ़ावा मिलेगा, जिससे प्रदेश को लाभ होगा। कुल्लू और मनाली में लाइव कार्यक्रम के दौरान लोगों ने कहा कि अटल टनल के कारण क्षेत्र में स्थापित पर्यटन की गतिविधियों को और बढ़ावा मिलेगा। रोजगार के और अवसर बढ़ेंगे और देश की सेना को बार्डर पर जाने में सहुलियत होगी। लोगों ने इस टनल के उद्घाटन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ साथ मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और बीआरओ का भी आभार जताया। इस कार्यक्रम में बिपक्ष की तरफ से सिर्फ मुकेश अग्निहोत्री ही रहे साथ ही इस कार्यक्रम के आरम्भ में प्रधानमंत्री ने अनुराग ठाकुर को हिमाचली छोकरा कहकर सम्बोधित किया जो बिपक्ष के लिए एक करारा जबाब था ।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one × two =