सुजानपुर में वीरवार रात को बस स्टैंड के निकट स्थित दो हनुमान मंदिरों में चोरी की कोशिश की गई। पुलिस सहायता कक्ष से मात्र 50 मीटर की दूरी पर स्थित इन मंदिरों में से एक में चोरों ने स्टीरियो चुराने का प्रयास किया, लेकिन असफल रहने पर स्टीरियो की पेन ड्राइव ले गए। साथ ही चांदी के छत्र को भी चुराने का प्रयास किया गया। घटना की जानकारी मिलते ही एसएचओ राकेश धीमान मौके पर पहुंचे। सीसीटीवी फुटेज की जांच में एक युवक को मंदिर में प्रवेश करते और कैमरे से छेड़छाड़ करते हुए देखा गया। पुलिस ने आरोपी की पहचान कर ली है और उसे थाना सुजानपुर लाया जा रहा है। यह कोई पहली घटना नहीं है। दो दिन पहले वार्ड नंबर 9 के हनुमान मंदिर में चोरों ने लोहे की रॉड से दानपात्र तोड़कर नकदी चुराई थी। इससे पूर्व आलमपुर के दो मंदिरों और सुजानपुर के वार्ड नंबर 7 के हनुमान मंदिर में भी इसी प्रकार की घटनाएं हो चुकी हैं। एक मंदिर में तो छह महीने पहले भी दान पात्र तोड़ा गया था। नगर परिषद उपाध्यक्ष मनीष गुप्ता ने पूरे शहर में पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग की है। पुलिस ने मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है।