किन्नौर के रिकांगपिओ में उपायुक्त डॉ. अमित कुमार शर्मा ने विकास कार्यों के लिए 2 करोड़ रुपए मंजूर कर दिए है। उपायुक्त की अध्यक्षता में आयोजित जिला मिशन समिति की बैठक में वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए कार्य योजना को मंजूरी दी गई। योजना का मुख्य फोकस सेब की उच्च घनत्व बागवानी को बढ़ावा देना है। इसके साथ ही किसानों को आधुनिक तकनीकों से जोड़ने के लिए परंपरागत सिंचाई की जगह ड्रिप इरिगेशन अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। बागवानी में विविधता लाने के लिए सेब के अलावा अखरोट, बादाम, खुर्मानी, जापानी फल और कीवी जैसे फलों की खेती को भी बढ़ावा दिया जाएगा। बैठक में उप निदेशक उद्यान डॉ. भूपेंद्र नेगी, कृषि विज्ञान केंद्र के फल वैज्ञानिक डॉ. अरुण नेगी, एसएमएस डॉ. बलबीर चौहान, एचडीओ अजीत नेगी और जिला कृषि अधिकारी ओपी बंसल सहित अन्य गैर-सरकारी सदस्य मौजूद रहे।