शिमला में जुब्बल क्षेत्र में दो मंदिर समितियों के बीच विवाद सामने आया है। देवता बनाड़ मंदिर समिति के अध्यक्ष चतर सिंह काल्टा ने जय देवता देशमोलिया प्रबंधक समिति के सदस्यों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। इसकी उन्होंने पुलिस थाना जुब्बल में शिकायत दी है। जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार, पुलिस ने जुब्बल पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की है। शिकायतकर्ता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि देशमोलिया समिति के सदस्यों ने खसरा संख्या 659, 662, 663 और 664 पर अवैध कब्जा कर लिया है। इतना ही नहीं, आरोप है कि इन लोगों ने देवता बनाड़ मंदिर समिति की भूमि से इमारती लकड़ी की चोरी की और उसे बेच दिया और साथ ही समिति की भूमि को भी नुकसान पहुंचाया गया है। पुलिस ने आरोपों की जांच शुरू की उधर, पुलिस ने पुलिस ने समिति के अध्यक्ष की शिकायत पर मामले में भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत 329(3), 303(2), 324(4), 3(5) के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने आरोपों की जांच शुरू कर दी