हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी होने के बाद टूरिस्ट प्लेसों पर रौनक लौट आई है। टूरिस्ट हिमाचल में पहुंच बर्फ में मौज-मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं। कुछ दिन पहले मनाली जैसे शहर में पर्यटक कम होने लगे थे, लेकिन बर्फबारी के कारण अब यहां भीड़ लग गई है। होटलों में कमरों की एडवांस बुकिंग होने लगी है। माल रोड लोगों से भरा हुआ नजर आ रहा है। टूरिस्ट बर्फ के बीच फोटो-वीडियो लेकर यादें अपने कैमरे में कैद कर रहे हैं। एक-दूसरे पर बर्फ के गोले फेंक रहे हैं। बर्फ के बीच पैराग्लाइडिंग, स्कीइंग, स्नो-स्कूटर, घुड़सवारी का मजा लेते हुए नजर आ रहे हैं। बर्फ में मस्ती करते पर्यटकों के PHOTOS.. हिमाचल के टॉप-10 टूरिस्ट डेस्टिनेशन, जहां उठा सकते हैं बर्फबारी का लुत्फ… 1. मनाली
दुनियाभर के टूरिस्ट के लिए पसंदीदा डेस्टिनेशन है मनाली, बीते 24 घंटे के दौरान यहां पर 4 इंच तक बर्फ गिरी है। माल रोड पर तो बर्फ पिघल चुकी है। मगर मनाली के शेडी-पोर्शन (जहां धूप कम लगे) में अगले चार से पांच दिन तक बर्फ देखी जा सकेगी। 2. नेहरू कुंड
मनाली से लगभग 6 किलोमीटर दूर नेहरू कुंड है। यहां पर 5 इंच तक स्नोफॉल हुआ है। नेहरू कुंड में अगले 5 से 6 दिन तक टूरिस्ट बर्फ देख सकेंगे। बीते बुधवार को भी टूरिस्टों ने यहां बर्फ के बीच मौज मस्ती की और एक दूसरे पर बर्फ के गोले फेंके। 3. सोलंग नाला
विंटर सीजन में सोलंग नाला सबसे अच्छा टूरिस्ट डेस्टिनेशन है। इन दिनों यहां पर टूरिस्ट पैराग्लाइडिंग, स्कीइंग और स्नो स्कूटर का खूब आनंद उठा रहे हैं। यह मनाली से लगभग 25 किलोमीटर दूर है। सोलंग नाला में अगले 10 से 12 दिनों तक बर्फ देखी जा सकेगी। 4. अटल टनल
बर्फबारी के मौसम में रोहतांग में बनी अटल टनल टूरिस्ट को अपनी ओर खूब आकर्षित करती है। इन दिनों यहां पर देशभर ही नहीं बल्कि दुनियाभर से लोग पहुंच रहे हैं। हालांकि मंगलवार की रात को सड़क पर फिसलन काफी बढ़ गई थी जिस कारण अभी टनल से वाहनों की आवाजाही बंद कर दी गई है। उम्मीद है कि कल यानी शुक्रवार तक टनल को खोल दिया जाएगा। इसके बाद टूरिस्ट अगले एक महीने तक रोहतांग टनल के साउथ और नॉर्थ पोर्टल पर बर्फ देख सकेंगे। यह मनाली से लगभग 27 किलोमीटर दूर है। 5. सिस्सू
सिस्सू अटल टनल रोहतांग से आगे है। यहां पर भी टूरिस्ट बड़ी संख्या में पहुंचते हैं। मगर इन दिनों स्थानीय देवता के स्वर्ग प्रवास पर होने की वजह से टूरिस्ट शोर-शराबा नहीं कर सकते। कुछ दिन बाद बैन हटते ही टूरिस्ट यहां भी मौज मस्ती कर सकेंगे। सिस्सू में भी मार्च के दूसरे या फिर तीसरे हफ्ते तक बर्फ देखी जा सकेगी। 6. कोकसर
लाहौल स्पीति में कोकसर मशहूर पर्यटन स्थल है। कोकसर में भी बीते दो दिन के दौरान ताजा बर्फबारी हुई है। यहां पर पर्यटक एक महीने तक बर्फ देख सकेंगे। यह मनाली से लगभग 39 किलोमीटर दूर है। 7. धुंदी
लाहौल स्पीति में बसा धुंदी बर्फबारी के लिए मशहूर है, यहां पर अभी तक 6 इंच से ज्यादा स्नोफॉल हुआ है। यहां पर पर्यटक 15 से 20 दिन तक बर्फ का लुत्फ उठा सकते हैं। यह मनाली से लगभग 46 किलोमीटर दूर है। कुल्लू और लाहौल स्पीति के उक्त सभी पर्यटन स्थलों पर टूरिस्ट चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे से पहुंच सकते हैं। 8. नारकंडा
शिमला के नारकंडा में भी एक इंच से ज्यादा बर्फ गिरी है। नारकंडा शिमला से लगभग 66 किलोमीटर दूरी पर है। नारकंडा में टूरिस्ट अगले चार-पांच दिन तक बर्फ देख पाएंगे और यहां स्कीइंग का भी आनंद ले सकेंगे। टूरिस्ट कालका-शिमला-रामपुर एनएच-5 के जरिए नारकंडा पहुंच सकते हैं। 9. खजियार
चंबा के खजियार में एक इंच से ज्यादा ताजा हिमपात हुआ है। खजियार को पंजाब के टूरिस्ट काफी पसंद करते हैं, यहां पर टूरिस्ट अगले 3-4 दिन तक बर्फ देख सकेंगे। 10. डलहौजी
डलहौजी में भी लगभग दो इंच बर्फ गिरी है। डलहौजी में भी अगले चार-पांच दिन तक टूरिस्ट बर्फ देख सकेंगे। ज्यादा बर्फ देखने के इच्छुक टूरिस्ट भरमौर के ऊंचे क्षेत्रों का रुख कर सकते हैं। मुकेश ने कहा- टूरिस्ट ऑनलाइन बुकिंग करने लगे
मनाली के होटेलियर मुकेश ठाकुर ने बताया कि स्नोफॉल से शहर में पर्यटन को संजीवनी मिली है। दो दिन पहले तक होटलों में 40 प्रतिशत ऑक्यूपेंसी थी। बर्फबारी के बाद इसके 60 प्रतिशत तक पहुंचने की उम्मीद है। उन्होंने बताया कि बर्फबारी के बाद टूरिस्ट ऑनलाइन बुकिंग करने लगे हैं। अनूप बोले- बर्फबारी के बाद 70% ऑक्यूपेंसी की उम्मीद
मनाली होटल एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष अनूप ठाकुर के बताया कि घाटी में हुई ताजा बर्फबारी से पर्यटन नई ऊंचाइयां छुएगा। पहले के मुकाबले ज्यादा पर्यटक मनाली आएंगे। उन्होंने कहा कि होटलों में जो ऑक्यूपेंसी 40 प्रतिशत रह गई थी, बर्फबारी के बाद वह 70 प्रतिशत तक पहुंच सकती है।
![](https://newsplusmail.com/wp-content/uploads/2025/02/ezgifcom-optimize-13_1738768930-yzDQPx.gif)