हिमाचल के कुल्लू के बीडीओ ऑफिस बंजार में ठेकेदार ने पेमेंट नहीं मिलने पर दफ्तर में लगाया फर्नीचर ही उठा दिया। ठेकेदार छह महीने से पेमेंट की मांग कर रहा था। मगर सरकार ने 22 नवंबर से ट्रेजरी में होल्ड लगा रखा है। ऐसे में पेमेंट नहीं मिलने से मायूस ठेकेदार ने फर्नीचर ही उठा लिया। इसके बाद बीडीओ ऑफिस बंजार के संभागार में प्लास्टिक की पुरानी कुर्सियां लगाई जा रही है। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने इस पर तंज कसा है। शिमला से जारी प्रेस बयान में उन्होंने ठेकेदारों की पेमेंट का भुगतान नहीं होने पर सवाल खड़े किए। दरअसल, 2022-23 में 3 करोड़ रुपए की लागत से बंजार में बीडीओ कार्यालय का नया भवन बनाया गया था। इसकी ऊप वाली मंजिल पर सभागार बनाया गया है। एक साल पहले बीडीओ कार्यालय ने ठेकेदार को करीब सात लाख रुपए का फर्नीचर लगाने का ऑर्डर दिया। ठेकेदार ने तय समय पर सभागार में फर्नीचर लगा दिया, लेकिन इसकी पेमेंट का छह महीने बाद भी भुगतान नहीं किया। पेमेंट नहीं मिलने पर लिया निर्णय
इससे नाराज ठेकेदार ने फर्नीचर वापस ले लिया। प्रदेश में ऐसा पहली बार हुआ है, जब किसी ठेकेदार ने पेमेंट नहीं मिलने पर ऐसा किया हो। वहीं लोक निर्माण विभाग के ठेकेदार भी पेमेंट नहीं मिलने की वजह से मायूस है और काम बंद करने की चेतावनी दे चुके हैं। नेता प्रतिपक्ष ने कसा तंज
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने इस पर तंज कसा है। शिमला से जारी प्रेस बयान में जयराम ने कहा, सुख की सरकार के व्यवस्था परिवर्तन का भांडा पूरी तरह फूट चुका है। आए दिन सरकार के व्यवस्था पतन के नमूने सामने आते हैं। बीडीओ दफ्तर से फर्नीचर उठाने से हिमाचल की फिर से किरकिरी हुई है। उन्होंने ठेकेदारों के बिल का जल्द भुगतान करने की मांग की है।

Spread the love

By