हिमाचल प्रदेश के ऊना जिला के नारी गांव में शादी करवाने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाली बिचौलिया महिला ने आत्महत्या की धमकी दे डाली। इससे गांव में स्थिति तनावपूर्ण हो गई और मौके पर पुलिस को बुलाना पड़ा। पुलिस के समझाने पर मामला शांत हुआ। बता दें कि बीते सप्ताह ऊना के नारी गांव से एक बारात हरौली विधानसभा क्षेत्र के सिंगा गांव गई। जब बारात सिंगा गांव पहुंची तो पता चला कि वहां कोई शादी ही नहीं थी। इसके बाद बारातियों ने उस लड़की की फोटो दिखाई, जिससे शादी होनी थी, इस पर गांव वालों ने कहा कि यह लड़की उनके गांव की नहीं है। तब बारात बेरंग वापस लौटी। दूल्हा पक्ष के अनुसार, शादी पर 5.86 लाख रुपए खर्च हुआ है। नारी पंचायत ने बीते सप्ताह फैसला सुनाया कि पूरा खर्च रिश्ता करवाने वाले बिचौलिया महिला करवाएगी, जो दूल्हे के चाचा की बहू है। पंचायत ने बीते सोमवार तक यह राशि देने के आदेश दिए थे। ऐसा नहीं करने पर महिला के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की बात कही गई। ऑल्टो गाड़ी कब्जे में ली बिचौलिया महिला ने बीते सोमवार को दूल्हा पक्ष का पैसा लौटाने की बात पंचायत में जरूर मानी थी। मगर, पैसा नहीं दिया। बीते मंगलवार को नारी गांव के लोग बिचौलिया महिला के घर पैसे लेने पहुंचे और तो महिला ने हंगामा कर दिया। ग्रामीणों ने वहां पर उसकी ऑल्टो गाड़ी को अमानत के तौर पर कब्जे में लिया। इससे बिचौलिया महिला भड़क उठी और उसने आत्महत्या करने की चेतावनी दे डाली। पुलिस ने मामला शांत किया। तब बिचौलिया महिला ने 2 लाख रुपए 24 फरवरी तक देने और सारी राशि तीन माह के भीतर देने की बात कही। बिचौलिया महिला और उसके पति ने तीन माह का समय मांगा ग्राम पंचायत प्रधान राम कुमार के अनुसार, बिचौलिया और उसके पति ने तीन महीने का समय मांगा है, जिसे पंचायत ने स्वीकार कर लिया है। इस अवधि के बाद पंचायत बिचौलिया के खिलाफ आगे की कार्रवाई का निर्णय लेगी।

Spread the love

By