हिमाचल प्रदेश में आज मौसम खराब रहने का पूर्वानुमान है। मौसम विभाग के अनुसार, अधिक ऊंचे क्षेत्रों में बर्फबारी और निचले इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है। प्रदेश के अधिक ऊंचे क्षेत्रों में बीती रात से ही मौसम खराब बना हुआ है। मौसम विभाग की माने तो, अगले कल प्रदेशभर में मौसम साफ हो जाएगा। तीन फरवरी को वेस्टर्न डिस्टरबेंस (WD) दोबारा एक्टिव होगा। इससे 4 और 5 फरवरी को बारिश बर्फबारी के आसार बन रहे है। खासकर 4 जनवरी को प्रदेश के ज्यादातर भागों में बारिश बर्फबारी हो सकती है। सामान्य से 83% कम बारिश प्रदेश में अब तक बहुत कम बारिश हुई है। इससे सूखे जैसे हालात पनप रहे हैं। जनवरी महीने सामान्य से 83 प्रतिशत कम बारिश हुई है। इस अवधि में 85.3 मिलीमीटर नॉर्मल बारिश होती है। मगर इस बार मात्र 14.4 मिलीमीटर बादल बरसे हैं। वेस्टर्न डिस्टरबेंस बार-बार कमजोर पड़ रहा प्रदेश में जनवरी माह में बार-बार वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव जरूर हुआ है। मगर हर बार बिन बरसे कमजोर पड़ा हैं। आज भी प्रदेश के ज्यादातर भागों में अच्छी बारिश-बर्फबारी का पूर्वानुमान था। तापमान में आया उछाल बारिश-बर्फबारी से पहले तापमान में उछाल दर्ज किया गया है। प्रदेश का औसत न्यूनतम तापमान सामान्य से 1.2 डिग्री ज्यादा और अधिकतम तापमान भी नॉर्मल से 2.3 डिग्री अधिक हो गया है।

Spread the love

By