शिमला जिले में स्थित रोहडू उपमंडल की जुब्बल तहसील के भोलाड पंचायत के भांवा गांव में भीषण आग लग गई। आग की इस घटना में शमशेर सिंह, मानसिंह और मेदर सिंह के संयुक्त रिहायशी मकान जलकर राख हो गया है। ग़नीमत यह है कि इसमें कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का प्रयास शुरू कर दिए। स्थानीय प्रशासन और अग्निशमन विभाग को भी तुरंत सूचित कर दिया गया। हालांकि खबर लिखे जाने तक दमकल विभाग की टीम घटनास्थल पर नहीं पहुंच पाई है। सूचना के अनुसार के अनुसार, आग इतनी भीषण थी कि मकान पूरी तरह से जलकर राख हो गया। अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। प्रारंभिक आकलन के अनुसार इस अग्निकांड में लाखों रुपए की संपत्ति के नुकसान का अनुमान है। बीते कल चिड़गांव में लगी थी आग
बता दें कि शिमला जिला के ऊपरी क्षेत्रों में सर्दियों के मौसम में ही आग की घटनाएं बढ़ गयी है।इससे पहले बीते कल ही रोहड़ू की चिड़गांव तहसील में भी एक भयंकर आग की घटना पेश आई थी जिसमें दो मंजिला मकान जलकर राख और एक परिवार घर से बेघर हो गया था और आज एक बार फिर आग की घटना पेश आई है।