कुल्लूः उर्मिला ठाकुरः कुल्लू की नथान ग्राम पंचायत के अंतर्गत आने वाले नशाला नाले पर नाबार्ड द्वारा स्वीकृत नशाला वाटरशेड में पौधरोपण का कार्य शुरू किया गया। जिसमे मुख्य रूप से योजना अधिकारी जिला ग्रामीण विकास विभाग के सुरजीत सिंह, ऋषभ सिंह ठाकुर ,जिला विकास प्रबंधक नाबार्ड व वन विभाग नग्गर विशन चंद उपस्थित रहे। इस अवसर पर जिला विकास प्रबंधक ऋषभ सिंह ठाकुर ने बताया कि वाटरशेड कार्यक्रम के अंतर्गत इस क्षेत्र में पौधरोपण भी प्रस्तावित था। जिसमे वन भूमि पर जंगली फलों के पौधे लगाए जायेंगे जिससे आने वाले समय में जंगली जानवरो को भोजन जंगलों में ही मिलेगा। जिससे उन्हें जंगलो से बाहर ग्रामीणों के खेत व बगीचों में जाना नहीं पड़ेगा। जिससे कि ग्रामीणों के खेतो की भी सुरक्षा होंगी। इसके तहत 1600 पौधों चिन्हित स्थानों पर रोपे जायेंगे।
जिला योजना अधिकारी ने कहा कि नाबार्ड योजनाओं को अच्छे से लागू कर रहे है व साथ ही साथ ग्रामीणों को सरकार की विभिन्न योजनाओं से अवगत करवाया। योजना अधिकारी ने महिला सशक्तिकरण पर बात करते हुए वहां उपस्थित स्वयं सहायता समूह की महिलाओ उन्हें ट्रेनिंग प्रोग्राम करवाने बारे व अन्य सरकारी योजनाओं के विषय में सम्पूर्ण जानकारी दी व भविष्य में नशाला वाटरशेड में भी नीति के तहत कार्य करने पर सहमति जताई। इस अवसर पर हिम प्रगति संस्था के अध्यक्ष सुनील आर्य कमेटी के प्रधान ऋतू राज कपूर व कारदार अर्जुन वर्मा जी भी उपस्थित रहे।