हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिला के आनी में एक नाबालिग से रेप का मामला सामने आया है। रेप के बाद युवती गर्भवती हो गई। पीड़ित युवती के परिजनों को जब इसकी भनक लगी तो उन्होंने आनी पुलिस थाना में FIR कर दी है। आनी पुलिस ने जीरो FIR कर यह मामला रोहड़ू पुलिस को भेज दिया है, क्योंकि आरोपी शिमला जिला के जुब्बल क्षेत्र का रहने वाला है। पीड़ित युवती ने जुब्बल निवासी मनोज कुमार पर दुष्कर्म के आरोप लगाए हैं। युवती की उम्र 15 साल बताई जा रही है। बहला-फुसलाकर किया दुष्कर्म पुलिस के अनुसार, आरोपी मनोज कुमार ने नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर कई दिनों तक अपने साथ रखा और उसके साथ दुष्कर्म किया। इससे वह गर्भवती हो गई। पीड़ित युवती ने आरोपी के परिवार के सदस्यों पर भी गंभीर आरोप जड़े हैं। आरोपी फरार घटना का खुलासा होने के बाद आरोपी फरार हो गया है, जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है। पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए जल्द से जल्द आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है।