(महिमा गौत्तम-कुल्लू)राष्ट्रीय युवा दिवस 2024 स्वामी विवेकानंद जयंती के उपलक्ष्य पर नेहरू युवा केंद्र कुल्लू युवा मामले विभाग भारत सरकार ,एल्प्स इंस्टिट्यूट कुल्लू द्वारा देवसदन में कार्य्रक्रम का आयोजन किया गया ज़िला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन अटल सदन के सेमिनार कक्ष में किया गया भाषण प्रतियोगिता में युवाओं ने मेरा युवा भारत विकसित भारत-2047 विषय पर अपने विचार रखें कुल 17 युवाओ ने भाषण प्रतियोगिता में भाग लिया। भाषण प्रतियोगिता में पहला स्थान कैम्ब्रिज स्कूल मौहल की पृष्टि ठाकुर ने हासिल किया ,दूसरा नीरमंड खंड के जलोरी से नमिता तीसरा रैला से दीक्षा ठाकुर ने हासिल किया।वही धनेश गौतम प्रेस क्लब कुल्लू प्रधान ,श्याम लाल हांडा डाइट से ,विवेक शर्मा विकास अधिकारी खाड़ी एवं ग्राम उद्योग बोर्ड श्याम कुल्वी वरिष्ठ पत्रकार ने निर्णायक मंडल की भूमिका निभाई।भाषण प्रतियोगिता पहला स्थान हासिल करने वाली पृष्टि ठाकुर राज्य स्तर की भाषण प्रतियोगिता में जिला कुल्लू का प्रतिनिधित्व करेगी।महाराष्ट्र के नासिक में आयोजित 27वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव का माननीय प्रधानमंत्री द्वारा शुभारंभ किया गया एवं देश के युवाओ को माननीय प्रधानमंत्री द्वारा संबोधित किया गया जिसका सीधा प्रसारण कुल्लू के देवसदन में युवाओं को दिखाया गया वही इस उपलक्ष्य पर देवसदन में आयोजित कार्यक्रम में ऐल्प्स इंस्टिट्यूट,पायनियर इंस्टिट्यूट के छात्रो द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गया, ऐल्प्स इंस्टिट्यूट के छात्र छात्राओं द्वारा देशभक्ति गीत,सोलो डांस,लाहौली नाटी,ग्रुप डांस,एकल गान,फैशन शो,कुल्लुवी नाटी और पायनियर इंस्टिट्यूट की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना पेश की गई।इसके साथ ही युवाओं को जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के कार्यक्रम समन्वयक प्रशांत ठाकुर द्वारा एवं गृह रक्षा विभाग के कंपनी कमाडेंट कमलकांत भंडारी द्वारा प्राथमिक उपचार अग्नि सुरक्षा से संबंधित ट्रेनिंग प्रदान की।वही इस अवसर पर नेहरू युवा केंद्र कुल्लू की जिला युवा अधिकारी सोनिका चंद्रा,जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के कार्यक्रम समन्वयक प्रशांत ठाकुर गृह रक्षा विभाग के कंपनी कमाडेंट कमलकांत भंडारी,ऐल्प्स इंस्टिट्यूट के एमडी जितेंद्र राजपूत,पायनियर इंस्टिट्यूट दर्शन ठाकुर विशेष रूप से मौजूद रहे।

Spread the love