किन्नौर के प्रमुख पर्यटन स्थल सांगला वैली में 7 दिन से आइस स्केटिंग प्रशिक्षण शिविर चल रहा था। जिसका रविवार को समापन हुआ। शिविर में किन्नौर जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए 56 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया, जहां उन्होंने प्रशिक्षकों से आइस स्केटिंग की बारीकियां सीखीं। समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में एचपीएमसी के पूर्व निदेशक रघुवीर सिंह नेगी ने सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर आइस हॉकी कोच सी दोर्जे और एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने बताया कि किन्नौर जिला साहसिक खेलों के लिए बेहद अनुकूल है। यहां आइस हॉकी और आइस स्केटिंग की अपार संभावनाएं मौजूद हैं। शिविर में प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों में से चयनित खिलाड़ी आगामी 14 जनवरी से स्पीति क्षेत्र के काजा में होने वाले विंटर स्पोर्ट्स कप में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। यह आयोजन क्षेत्र में शीतकालीन खेलों को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

Spread the love

By