{ अनुरंजनी गौत्तम -शिमला }केंद्र सरकार द्वारा हिट एंड रन कानून में किए गए संशोधन का देश भर के ट्रक ऑपरेटर विरोध कर रहे हैं। हिमाचल प्रदेश में भी हड़ताल का असर देखने को मिल रहा है। राजधानी शिमला के 12 पेट्रोल पंपों में से 9 पेट्रोल पंप में लोगों को पेट्रोल नहीं मिल रहा है। शहर के केवल तीन पेट्रोल पंप में ही तेल की आपूर्ति हो पा रही है, जिससे लोगों को खासी परेशानी झेलनी पड़ रही है।शिमला शहर के पेट्रोल पंपों में वाहनों की लंबी कतारें देखने को मिल रही है। शिमला के तारा हॉल स्थित पेट्रोल पंप के बाहर बीते कल से तेल भरने के लिए वाहनों की लंबी कतारें लग रही है। पर्यटकों और आम लोगों ने बताया कि तेल भरने के लिए घंटों इंतजार करना पड़ रहा है, जिससे खासी परेशानी झेलनी पड़ रही है। वहीं, शिमला के एचपी पेट्रोलियम मैनेजर जगदीश शर्मा ने बताया कि फिलहाल उनके पास पेट्रोल और डीजल की कमी नहीं है। बीती रात ही 12 हजार किलो लीटर का टैंकर पहुंचा है। फिलहाल सभी को लिमिट के तेल दिया जा रहा है।

Spread the love