{अनुरंजनी गौत्तम -शिमला } पूर्व खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग ने हिमाचल कि सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार पर जमकर कटाक्ष किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हिमाचल प्रदेश की जनता पर महंगाई का बोझ डाला है। कांग्रेस ने सरकार में आते ही लोगों को राहत देने की बात की थी, लेकिन जैसे ही सरकार में आए वैसे ही एक नहीं बल्कि दो बार पेट्रोल और डीजल पर टैक्स लगाया। पूरे प्रदेश में जब भयंकर बाढ़ से जनजीवन अस्त-व्यस्त था तब यह पेट्रोल के दाम बढ़ाने में लगे थे और रेत, बजरी के क्रशर बंद कर रहे थे। आज भी हिमाचल के बाजार में दाम काफी बढ़े हुए हैं। पूर्व खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग ने बताया कि सस्ते राशन के डिपो के माध्यम से मिलना वाला सरसों का तेल, चीनी व दालों के दाम बढ़ाकर हिमाचल प्रदेश के लोगों को महंगाई के बोझ तले दबाया है। उन्होंने कहा कि जब राज्य में भाजपा की सरकार थी तब डबल इंजन की सरकार के माध्यम से पेट्रोल व डीजल सहित अन्य जरूरी सामान के दाम कम किए गए थे। गर्ग ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस सरकार ने युवाओं के साथ वायदा खिलाफी की है। कांग्रेस ने सरकार बनने के 2 महीने के अंदर लाखों बेरोजगार युवाओं को सरकारी नौकरियां देने का वादा किया था। आज 1 वर्ष 2 महीने बीत गए पर नौकरियों का कोई अता-पता नहीं। उन्होंने कहा कि हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में जबरदस्त जीत हासिल की है। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा की संगठनात्मक शक्ति के साथ-साथ हिमाचल ने भी अपनी भूमिका निभाई है। हिमाचल की जनता ने यहां के राज्य सरकार की नाकामी और कांग्रेस की फेल गारंटीयों को पूरे देश में पहुंचाया है।