(रिपोर्ट-विनोद नैय्यर) ऐतिहासिक एवं सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण अटल टनल रोहतांग को 3 अक्तूबर, 2020 को देश के माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी राष्ट्र को समर्पित करेंगे। इस अवसर पर उनकेे साथ विशिष्ट तथा अति विशिष्ट व्यक्ति भी उपस्थित रहेंगे। उपायुक्त डा0 ऋचा वर्मा ने एक आदेश जारी किया है जिसके अंतर्गत जिला कुल्लू में 3 अक्तूबर के माननीय प्रधानमंत्री के प्रवास के दृष्टिगत अटल टनल रोहतांग के उदघाटन समारोह के पूर्ण होने तक जिला का कोई भी अधिकारी तथा कर्मचारी किसी भी प्रकार के अवकाश पर प्रस्थान करेगा और न ही स्टेशन छोड़ेगा। ये आदेश तत्काल प्रभाव से लागू माने जाएंगे। आदेशों की अवहेलना करने पर अनुशासनात्मक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।