शिमला में एक बुजुर्ग व्यक्ति जेसीबी की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई। मृतक बुजुर्ग व्यक्ति की पहचान प्रताप सिंह उम्र 60 साल ,उतरकाशी , पड़ोसी राज्य उत्तराखंड के रहने वाले के रूप में हुई है। सूचना के अनुसार घटना उपमंडल रोहड़ू के जुब्बल में रविवार रात करीब साढ़े 8 बजे के आस पास पेश आई है। जब जुब्बल में पेट्रोल पंप के समीप एक JCB खेत की में खुदाई करके वापस लौट रही थी। इस दौरान खेत के लिए बने वैकल्पिक रास्ते पर अंधेरा होने के चलते व्यक्ति JCB की चपेट में आ गया। बताया जा रहा है, मृतक व्यक्ति नशे में धुत था जिसके कारण वह वहां झाड़ियों के बीच था। रण बहादुर ने पुलिस को शिकायत दी है, जिसमें उन्होंने बताया कि वह मृतक का चचेरा भाई है। उन्होंने बताया है कि पदराणु के समीप JCB ने प्रताप सिंह को 8 से10 मीटर तक घसीटा है। जिसमें उसको गंभीर चोटें आई और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। उधर पुलिस ने शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है और JCB चालक खुद ही थाने पहुंच कर जांच में शामिल हुआ है।

Spread the love

By