कुल्लू- राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जल्लुग्रां में राष्ट्रीस सेवा योजना का पहला शिविर आयोजित किया जा रहा है। विद्यालय में इस साल राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाई शुरू की गई है। पांच दिन तक चलने वाले इस शिविर में स्वयं सेवियों ने वीरवार को गोद लिए गांव जल्लुग्रां में सफाई अभियान चलाया। साफ-सफाई कर स्वयं सेवियों ने 30 किलोग्राम प्लास्टिक और पॉलीथिन का कचरा एकत्रित किया। एकत्रित किए गए इस कूड़े-कचरे का उचित निष्पादन किया गया और ग्रामीणों को प्लास्टिक और पॉलीथिन का प्रयोग न करने के लिए प्रेरित किया गया।
राष्ट्रीय सेवा योजना के इस शिविर में सेवानिवृत प्रधानाचार्य एनआर भारती मुख्यातिथि रहे। शैक्षणिक सत्र में अधिवक्ता तारा चंद गौत्तम ने स्वयं सेवियों को कानून व्यवस्था और कार्यप्रणाली के बारे में विस्तार से जानकारी दी। वहीं, आर्ट ऑफ लिविंग से आए बलदेव ठाकुर ने स्वयं सेवियों को योग से निरोग रहने के गुर सिखाए। उन्होंने योग की विभिन्न विधाओं की जानकारी दी और योगाभ्यास करवाया। प्रधानाचार्य भावना सागर ने कहा कि विद्यालय में शैक्षणिक सत्र-2023-24 में राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाई स्थापित की गई है। पहले शिविर में 19 छात्राएं और 13 छात्र अपनी उपस्थिति दर्ज करवा रहे हैं। राष्ट्रीय सेवा योजना की जिला समन्वयक नीलम वर्मा ने कहा कि स्वयं सेवियों में समाज सेवा की भावना जागृत करने में इस तरह के शिविर कारगर साबित होते हैं। इस दौरान कार्यक्रम अधिकारी नगीन ठाकुर आदि उपस्थित रहे।

Spread the love