हिमाचल के किन्नौर में वन निगम के पूर्व उपाध्यक्ष एवं भाजपा एससी मोर्चा के प्रभारी सूरत नेगी ने कहा कि जिला मुख्यालय रिकांगपिओ में ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने की जरूरत है, मगर पुलिस की ओर से उलटा लोगों पर लगातार चालान किए जा रहे हैं, जो जनहित में नही है। रिकांगपिओ में पत्रकार वार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि रिकांगपिओ, हॉस्पिटल मोड़, सब्जी मोहल्ला क्षेत्रों में एक मिनट भी गाड़ी सड़क पर खड़ी करने पर पुलिस द्वारा चालान काटे जा रहे हैं और आम जनता को परेशान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि रिकांगपिओ बाजार में पुलिस की ओर से जगह जगह सड़क पर प्लास्टिक के डिवाइडर लगाकर ट्रैफिक बाधित होने से क्षेत्र में अव्यवस्था नजर आ रहा है। आम आदमी को रिकांगपिओ बाजार से सामान खरीदकर अपनी गाड़ी में रखने का समय नहीं दिया जा रहा है। घरों के बाहर खड़ी गाड़ियों के काटे जा रहे चालान उन्होंने कहा कि इतना ही सख्ती करना हो तो रिकांगपिओ बाजार को माल रोड बना दिया जाए, जहां गाड़ियों की आवाजाही ही न हो। यही नहीं रिकांगपिओ क्षेत्र में अपने घरों के बाहर सड़क के किनारे खड़ी गाड़ी के भी चालान किए जा रहे हैं, जहां पर स्थानीय लोग वर्षों से गाड़ियां पार्क करते आए हैं। नेगी ने कहा कि किन्नौर पुलिस सरकार के दिशा निर्देश पर कार्य कर जनता को परेशान किया जा रहा है, जबकि जिले में अवैध डंपिंग व अवैध खनन हो रहा है। पुलिस को मुस्तैदी दिखानी है तो जिले में हो रहे अवैध डंपिंग पर कार्रवाई करे। उन्होंने कहा कि शुक्रवार की शाम को दो डंपर गाड़ियां एनएच 5 पर पांगी नाला के पास अवैद्य डंपिंग करते वीडियो उनके पास है। इस दौरान भाजपा कल्पा मंडल अध्यक्ष कंवर सिंह,पूर्व प्रधान पांगी तेजेंदर नेगी एवंआईटी सेल जिला संयोजक कृपाल सोम भी उपस्थित रहे।