(ललीत कुमार-पधर)जिला परिषद सदस्य एवं सीटू के जिला उपाध्यक्ष रवि कांत के नेतृत्व में द्रंग ब्लाक की विभिन्न पंचायतों से सैंकड़ो मनरेगा मजदूरों ने पंचायत भवन पधर से एसडीएम कार्यालय तक रैली निकालकर अपनी मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया ।रवि कांत ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा 12 दिसम्बर 2022 को जारी अधिसूचना जिसमें मनरेगा मजदूरों को हिमाचल प्रदेश श्रमिक कल्याण बोर्ड से बाहर किया है उसकी प्रतिलिपि जलाकर सरकार का विरोध प्रदर्शन किया ।रवि कांत ने बताया कि जैसे ही हिमाचल प्रदेश में नई सरकार का गठन हुआ उस सरकार ने मनरेगा मजदूरों को श्रमिक कल्याण बोर्ड से बाहर कर दिया ।मनरेगा मजदूरों को बोर्ड से जो लाभ मिलते थे उसको बन्द कर दिया और नए मजदूरों का पंजीकृत और नवीनीकरण भी बन्द कर दिया ।रवि कांत ने बताया कि पूरे हिमाचल के विभिन्न वार्डो में ऐसे प्रदेश सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किए गए और 12 दिसम्बर को आज काले दिवस के रूप में मनाया गया।उन्होंने कहा कि सरकार इस अधिसूचना को रद्द नही करती है तो इस आंदोलन को और तेज किया जायगा ।

Spread the love