{अनुरंजनी -गौत्तम शिमला } हिमाचल प्रदेश में विकसित भारत संकल्प यात्रा का शहरी चरण शनिवार को राजधानी शिमला से प्रारंभ हुआ। उद्घाटन कार्यक्रम भारतीय उच्च अध्ययन संस्थान के प्रांगण से हुआ । मुख्य अतिथि, शिमला नगर निगम के आयुक्त भूपेन्द्र अत्री ने यात्रा का उद्घाटन किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने भाग लिया। विकसित भारत यात्रा के वाहन में लगे विशाल एलईडी स्क्रीन पर ज्ञानवर्धक एवं मनोरंजक फ़िल्मों के ज़रिए केंद्र की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं जानकारी दी गई।कार्यक्रम स्थल पर ही विभिन्न विभागों ने जनकल्याण शिविर लगाये गये थे। शिविर में बड़ी संख्या में लोगों की स्वास्थ्य जांच की गई। उनके आयुष्मान एवं आधार कार्ड संबंधी समस्याओं का निराकरण किया गया और लोगों को उज्ज्वला योजना का भी लाभ दिया गया।

Spread the love