{न्यूज़ प्लस ब्यूरो – मंडी } पूर्व में कांग्रेस के टिकट पर मंडी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ चुके आश्रय शर्मा और मौजूदा राज्य सरकार में पीडब्ल्यूडी मंत्री विक्रमादित्य सिंह में एक बार फिर जुबानी जंग छिड़ती हुई नजर आ रही है। आश्रय शर्मा ने विक्रमादित्य सिंह के मंडी सदर दौरे से पहले अपने सोशल मीडिया हैंडल फेसबुक पर पोस्ट शेयर करके तंज कसा था कि विक्रमादित्य सिंह उन सड़कों का उदघाटन करने के लिए आ रहे हैं जो पहले से बनी हुई हैं और लोग उनका लाभ उठा रहे हैं।सदर के विधायक और उनके पिता अनिल शर्मा के विजन से इन सड़कों को पहले से ही जनता को समर्पित किया जा चुका है। जब पीडब्ल्यूडी मंत्री विक्रमादित्य सिंह मंडी दौरे पर आए तो उन्होंने आश्रय शर्मा की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए मजाकिया अंदाज में कहा कि आश्रय शर्मा क्या कहना चाह रहे हैं इसका उचित जवाब उनके पिता अनिल शर्मा ही दे सकते हैं।प्रदेश सरकार राज्य की मौजूदा 40 से 42 हजार वर्ग किलोमीटर सड़कों के अपग्रेडेशन का कार्य कर रही है। इसके लिए 2600 करोड़ की धनराशि खर्च की जा रही है। कौन इसपर क्या कह रहा है वे उसपर नहीं जाना चाहते, बल्कि प्रदेश सरकार के कार्यों को जनता के बीच ले जाने में विश्वास रखते हैं। प्रदेश में सड़कों को अपग्रेड करने का कार्य मौजूदा सरकार की सोच का परिणाम है। पूर्व सीएम स्व. वीरभद्र सिंह और पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. पंडित सुखराम परिवार के बीच वर्षों से राजनीतिक जंग चली हुई है। हालांकि अब यह दोनों ही नेता इस दुनिया में नहीं है लेकिन इनके परिवार की अगली पीढ़ी में भी कुछ इसी तरह की तल्खियां नजर आ रही हैं।