{अनुरंजनी गौत्तम – शिमला } एसडीएम राजगढ़ राज कुमार ठाकुर ने मंगलवार को बाल विकास परियोजना कार्यालय राजगढ़ आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री सुख आश्रय योजना के तहत राजगढ़ उपमंडल में चिन्हित 18 लाभार्थियों को मुख्यमंत्री सुख आश्रय योजना पात्रता प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। इस कार्यक्रम में बाल विकास परियोजना राजगढ़ के पर्यवेक्षकों व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं सहित मुख्यमंत्री सुख आश्रय योजना के लाभार्थियों ने भाग लिया।एसडीएम ने उपस्थित सभी पर्यवेक्षकों व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को निर्देश दिए कि उनके कार्यक्षेत्र में चिन्हित लाभार्थियों के अतिरिक्त कोई भी अनाथ, दिव्यांग, निराश्रित बच्चा व व्यक्ति जिसकी आयु 27 वर्ष से कम होे इस योजना के लाभ से वंचित ना रहे। कार्यक्रम के दौरान उपमंडल अधिकारी ने प्रत्येक लाभार्थी से व्यक्तिगत रूप से वार्तालाप किया व उनके भविष्य के लिए योजना के अनुरूप जो भी लाभ उन्हें प्रदान किए जा सकते है उसके बारे में जानकारी प्रदान करने के साथ-साथ उन्हें परामर्श भी प्रदान किया। उन्होंने कहा कि कोई भी लाभार्थी निःसंकोच अपनी समस्या को लेकर उनके पास आ सकता है ताकि समस्या का तत्काल निराकरण किया जा सके। कार्यक्रम की कार्यवाही का संचालन करते हुए बाल विकास परियोजना अधिकारी पवन गुप्ता ने मुख्यमंत्री सुख आश्रय योजना के अंतर्गत निराश्रित बच्चों को मिलने वाले लाभों व प्रावधानों के बारे विस्तृत जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर स्वास्थ्य व शिक्षा विभाग के अधिकारी व बाल विकास परियोजना राजगढ़ के पर्यवेक्षकों व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताएं उपस्थित रही।