हिमाचल सरकार ने मंगलवार को पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल किया है। सरकार ने 2 IPS व 1 HPPS को पुलिस मुख्यालय में रिपोर्ट करने तथा 17 हिमाचल पुलिस सेवा (HPPS) अधिकारियों के तबादला आदेश जारी किए है। इसे लेकर मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना ने आदेश जारी कर दिए हैं। SDPO पांवटा साहिब एवं 2021 बैच की IPS अदिति सिंह और 2020 बैच के IPS सचिन पुलिस मुख्यालय शिमला में रिपोर्ट करेंगे। इसी तरह 2020 बैच के HPPS एवं DSP रोहड़ू रविंद्र कुमार को भी पुलिस मुख्यालय में जॉइनिंग देने को कहा गया है। ASP विजिलेंस ब्यूरो शिमला आशीष शर्मा को ASP सेकेंड आईआरबी बटालियन सकोह कांगड़ा के लिए ट्रांसफर किया है। यहां देखे किसे कहां ट्रांसफर किया…